
बिजनौर, 28 मई। नजीबाबाद रोड स्थित विराज होटल में भारत रत्न, किसान मसीहा, सादगी पसंद, ईमानदार,जात-पात के घोर विरोधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि 29 मई की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।
इस अवसर पर स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, बिजनौर के पूर्व जिलाधिकारी स्व. एसके वर्मा एवं दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ मंगू सिंह की धर्मपत्नी स्व. वीरबाला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्रजवीर सिंह आर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने 31 मई को 11 बजे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौ. जयंत सिंह की किरतपुर में होने वाली सभा में शामिल होने का सभी से अनुरोध किया। कार्यक्रम में महावीर सिंह जंघाला, सुरेंद्र सिंह,समरपाल सिंह आदि अनेक वक्ताओं नेअपने विचार रखे।
संचालन सुरेश आर्य द्वारा किया गया।