
बिजनौर, 16 मई। नेहरू स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों को दो नई सुविधाएं मिली हैं। स्टेडियम में स्टेडियम में सिंथेटिक रबड़ मेट की स्थापना का कार्य पूरा हो गया है। यह कार्य जिलाधिकारी जसजीत कौर के प्रयासों से संभव हुआ है। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस आधुनिक सुविधा से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता वाले कोर्ट पर अभ्यास का मौका मिलेगा। साथ ही जिले में पहली बार बैडमिंटन प्रशिक्षक की नियमित नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति खिलाड़ियों को तकनीकी और व्यावसायिक रूप से दक्ष बनाने में मदद करेगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के प्रयासों से बिजनौर के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर होगा। जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना उनका लक्ष्य है।
स्थानीय खिलाड़ियों और अभिभावकों ने इस पहल के लिए जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर का आभार जताया है।