मेरठ में निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का भव्य यज्ञ के साथ समापन
मेरठ, 10 मई। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम्, लखनऊ द्वारा जनपद मेरठ में संचालित निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को यज्ञ के साथ ही भव्य रूप से समापन हुआ। 10 फरवरी, 2025 से चल रहे इस योग प्रशिक्षण शिविर में 30 से 40 योग साधकों ने नियमित रूप से भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया।
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम्, लखनऊ के निदेशक विनय श्रीवास्तव और भाषा विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में यह निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर जनपद मेरठ के पल्लवपुरम फेज-1 स्थित देवाशीष योग ट्रस्ट केंद्र मेरठ में केंद्राध्यक्ष कुलवंत किशोर शर्मा की देखरेख में योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा द्वारा संचालित किया गया।
आज आयोजित समापन समारोह में ऑनलाइन माध्यम से संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव, संस्थान के सर्वेक्षक महेन्द्र पाठक, प्रशिक्षण समन्वयक दिव्यरंजन, शिवम गुप्ता, संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र, डा. जगदानन्द झा, भगवान सिंह चौहान, प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मैठानी, समन्वयिका श्रीमती राधा शर्मा, अनिल गौतम, नितेश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र तिवारी, श्रीमती पूनम मिश्रा, शान्तनु मिश्र, श्री ऋषभ पाठक आदि उपस्थित रहे। योग शिक्षक आशीष शर्मा ने सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
केन्द्राध्यक्ष श्री के.के. शर्मा ने इस अवसर पर जानकारी दी कि शीघ्र ही सभी योग साधकों को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम्, लखनऊ द्वारा इस त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, जो उनके स्वस्थ भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।