
बिजनौर, 25 मई। मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक और नोडल अधिकारी श्री उज्जवल कुमार ने रविवार को बिजनौर स्थित कान्हा गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जॉइंट मजिस्ट्रेट कुनाल खेर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. लोकेश कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।नोडल अधिकारी ने सबसे पहले गौवंश की पूजा की। इसके बाद उन्होंने गौशाला प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। इनमें गौवंश का भरण-पोषण, गोजन्य पदार्थों का निस्तारण और भूसा संग्रहण शामिल थे। उज्जवल कुमार ने हरे चारे की बुआई, गौवंश की सुरक्षा और रात्रि में केयर टेकर्स की संख्या की भी जानकारी ली।
अधिकारी ने गौशाला में मौजूद गौवंश की संख्या और उनकी नस्लों के बारे में पूछा। साथ ही मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत दी गई सुपुर्दगी की जानकारी भी ली। नंदी गौवंश के प्रबंधन और गौशाला की क्षमता विस्तार की योजना पर भी चर्चा हुई।नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से ठोस और तरल अपशिष्ट के निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की गई। निरीक्षण के अंत में नोडल अधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी गौवंश को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा दिया जाए। भूसे का भंडारण बड़ी मात्रा में किया जाए। साथ ही गौशाला में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।