देशयूपी

भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स का है,नई पीढ़ी को कंप्यूटर शिक्षा देना आवश्यक – जसजीत कौर

बिजनौर में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा, 2930 कंप्यूटर वितरित, प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों में सुविधा होगी

बिजनौर, 02 मई। जिले में डिजिटल शिक्षा को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स का है। इसलिए नई पीढ़ी को कंप्यूटर शिक्षा देना आवश्यक है।

जिले में छात्र संख्या के आधार पर कंप्यूटर वितरण किया जा रहा है। 20-50 छात्रों वाले स्कूल को एक कंप्यूटर मिलेगा। 50-100 छात्रों वाले स्कूल को दो कंप्यूटर दिए जाएंगे। 100-150 छात्रों वाले स्कूल को तीन और 150 से अधिक छात्रों वाले स्कूल को चार या अधिक कंप्यूटर मिलेंगे।

कंप्यूटर शिक्षा की निगरानी के लिए दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इनमें स्कूल प्रमुख और स्थानीय आईटी विशेषज्ञ जुड़े हैं। डीआईईटी से उच्च प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। शेष शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश के बाद 4 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 2119 विद्यालय हैं। इनमें 1354 प्राथमिक, 375 उच्च प्राथमिक और 390 कम्पोजिट स्कूल शामिल हैं। अब तक 2930 कंप्यूटर बांटे गए हैं। इनमें 474 कंप्यूटर दान से और 2456 ग्राम पंचायतों से मिले हैं।

जनपद में 14 राजकीय हाईस्कूल और 25 राजकीय इंटर कॉलेज हैं। 18 विद्यालयों में अभी कंप्यूटर नहीं हैं। नगर क्षेत्र के 55 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 95 कंप्यूटर की जरूरत है। नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के माध्यम से इनकी आपूर्ति की जा रही है। आगामी 10 दिन में नगरीय क्षेत्र के सभी स्कूलों में कंप्यूटर पहुंच जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!