
बिजनौर, 16 मई। ऐसी महिलाएं जिन्होंने कक्षा 8 की परीक्षा पास की है तथा जिनकी आयु 14 वर्ष हो गई है भी आईटीआई में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अवसर बढ़ा सकती हैं।
यह जानकारी राजकीय आईटीआई बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए राजकीय आईटीआई बिजनौर में स्विंग टेक्नोलॉजी की 40, राजकीय आईटीआई अफजलगढ़ में ड्रेस मेकिंग की 40, राजकीय आईटीआई धामपुर में ड्रेस मेकिंग की 40 राजकीय आईटीआई नगीना में सीविंग टेक्नोलॉजी की 40 तथा राजकीय आईटीआई नजीबाबाद में सीविंग टेक्नोलॉजी की 40 सीट प्रवेश हेतु उपलब्ध है, जिनके लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी है। एडमिशन लेने के लिए www.scvtup.in पर एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन करना होगा जिसमें बिना किसी प्रवेश परीक्षा के कक्षा 8 की मेरिट के आधार पर एडमिशन हो जाएगा। इस एक वर्षीय प्रशिक्षण के दौरान सामान्य एवं पिछड़ी जाति की महिलाओं को 40 रुपए प्रतिमाह प्रशिक्षण शुल्क देना होगा तथा अनुसूचित जाति के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है इसकी विस्तृत जानकारी राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा से ली जा सकती है।