
बिजनौर, 23 मई। जनपद में स्थापित समस्त राजकीय एवं निजी आईटीआई में संचालित विभिन्न व्यवसायों में अगस्त 2025 से प्रारंभ होने वाले सत्र के लिए प्रवेश आवेदन पत्र www.scvtup.in पर ऑनलाइन जमा किए जा रहे हैं।यह जानकारी राजकीय आईटीआई बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी ने अभी तक आवेदन पत्र ऑनलाइन ना किया हो तो 5 जून 2025 तक आवेदन पत्र ऑनलाइन कर सकते हैं। यदि अभ्यर्थी आठवीं कक्षा पास है और इसके आगे किन्हीं कारणों से से पढ़ नहीं पा रहा है तो वह आईटीआई में संचालित वायरमैन अथवा पेंटर जनरल से 2 वर्षीय आईटीआई कर सकता है। इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के बाद उसको एक प्रश्न पत्र हाई स्कूल स्तर का हिंदी का देना होगा। उसका आईटीआई का यह प्रमाण पत्र हाईस्कूल के समकक्ष माना जाएगा। इसी प्रकार यदि कोई अभ्यर्थी हाई स्कूल करने के बाद आईटीआई के किसी दो वर्ष से ट्रेड में जैसे इलेक्ट्रीशियन,फिटर,टर्नर में प्रशिक्षण प्राप्त करता है तो उसका यह प्रमाण पत्र भी इंटर के समकक्ष माना जाएगा। 2 वर्षीय आईटीआई करने के पश्चात वह पॉलिटेक्निक का तीन वर्ष या डिप्लोमा मात्र 2 वर्ष में कर सकता है। यानि उसको पॉलिटेक्निक में सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश मिल जाएगा। इस संबंध में और विस्तृत जानकारी आईटीआई के प्रधान सहायक राकेश शर्मा से उनके मोबाइल नंबर 9897638638 पर प्राप्त की जा सकती है।