बिजनौर, 31 मार्च 2025
शिवाजी सहकारी आवास कॉलोनी बिजनौर में नवनिर्मित मंदिर में नवरात्रि के शुभ अवसर पर डॉ. मंजु चौधरी ने भजन संध्या का आयोजन कराया। इस मौके पर सुंदर भजनों की प्रस्तुति के बीच धर्मप्रेमियों ने सभी भक्तों से आह्वान किया कि आगामी रामनवमी के दिन सभी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाएं। और, उनके आदर्शों का अनुकरण कर समाज में समरसता स्थापित करें।
भजन संख्या की आयोजक डॉ. मंजु चौधरी ने बताया कि इंद्रेश्वर महादेव सेवा समिति के विभिन्न पदाधिकारी राजकुमार, विनीत शर्मा, योगराज, योगेश आदि ने बहुत सुंदर भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल, सुनील वर्मा, नगर व्यवस्था प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजकुमार, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरपाल सिंह, शैक्षिक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख सुरेंद्र भटनागर आदि सहित कॉलोनी की महिला श्रद्धालु मौजूद रहीं। इस मौके पर डा. मंजु चौधरी ने सभी से आवाहन करते हुए कहा कि सभी लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाएं। उनके आदर्श का अनुकरण करें, और समाज में समरसता स्थापित करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं से हिंदुत्व को बल मिला है। हमारा प्रदेश और देश में पुनः एक बार रामराज्य की स्थापना के साथ समाज में भाईचारा स्थापित हो रहा है ।