ओपन रेस वॉक चैंपियनशिन में मोहित ने बिजनौर को दिलाया स्वर्ण पदक
पीलीभीत में 04 अप्रैल 2025 को हुई 5वीं यूपी ओपन रेस वॉक चैंपियनशिप 2025

– वॉक स्टेट टूर्नामेंट में बिजनौर के खाते में पहली बार गया स्वर्ण पदक
बिजनौर, 04 अप्रैल 2025:
पीलीभीत में आयोजित 5वीं यूपी ओपन रेस वॉक चैंपियनशिप 2025 में जनपद के खिलाड़ी मोहित कुमार ने बिजनौर का नाम रोशन कर दिया हैं। शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 को हुई मेन्स वर्ग की 20 किलोमीटर लंबी इस प्रतियोगिता में मोहित कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता और गांव सदूपुरा का नाम चमका दिया है।
जनपद पीलीभीत में 04 अप्रैल 2025 को 5वीं यूपी ओपन रेस वॉक चैंपियनशिप आयोजित हुई, जिसमें जनपद बिजनौर के खिलाड़ी मोहित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिजनौर जनपद का नाम रोशन किया है। बिजनौर के ग्राम सादूपुरा निवासी मोहित कुमार ने मेन्स 20 किलोमीटर वाक रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने मोहित कुमार शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि मोहित कुमार ने वाक रेस में पहली बार स्टेट टूर्नामेंट में जनपद बिजनौर के लिए स्वर्ण पदक जीता है। मोहित कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर जनपद बिजनौर का नाम रोशन किया है। मोहित और उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं देते हुए मोहित के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना भी कीं। इस मौके पर हिमांशु सहायक जिला खेल कार्यालय बिजनौर ने कहा कि मोहित कुमार के अंदर खेल के प्रति जुनून है। उसी का फल है इन्होंने वाक स्टेट टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है।
————–