कंपीटिशन की निःशुल्क कोचिंग के लिए 06 मई तक करें आवेदन
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सेवा, पीसीएस सहित कई परीक्षाओं की निःशुल्क कराई जाएगी तैयारी
बिजनौर, 02 अप्रैल 2025
प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सरकार की ओर से निःशुल्क कोचिंग करने का अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को अपना पंजीकरण कराने के लिए 06 मई 2025 तिथि तक अपना आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ आवदेन करना होगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह ने बताया कि “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” के तहत जनपद बिजनौर में सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस परीक्षा, जेईई, नीट, एनडीए/सीडीएस तथा अन्य एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क कराई जाती है। इसके लिए इच्छुक छात्र/छात्राएं 06 मई 2025 तक अपना आवेदन/पंजीकरण कर सकते हैं। कोचिंग का संचालन राजकीय अम्बेडकर छात्रावास निकट रोडवेज बस स्टेण्ड बिजनौर और दुष्यन्त कुमार पुस्तकालय शक्ति चौक बिजनौर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोचिंग के नवीन सत्र का प्रारम्भ 01 जुलाई, 2025 से किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय अम्बेडकर छात्रावास निकट रोडवेज बस स्टेण्ड बिजनौर में 06 मई 2025 तक फोटो आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति लेकर आवेदन कर सकते हैं। कोचिंग में पुस्तकालय की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।