बिजनौर में एनजीटी के आदेश की अनुपालना प्रगति देख खुश हुए सचिव
अफरोज अहमद, सदस्य/उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं भारत सरकार के सचिव/राष्ट्रीय हरित अधिकरण, (एनजीटी) प्रधान पीठ, नई दिल्ली पहुंचे बिजनौर
बिजनौर, 01 अप्रैल 2025
अफरोज अहमद, सदस्य/उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं भारत सरकार के सचिव/राष्ट्रीय हरित अधिकरण, (एनजीटी) प्रधान पीठ, नई दिल्ली की अध्यक्षता में मंगलवार, 01 अप्रैल 2025 को अपराह्न 03ः00 बजे कलक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा विदुर सभागार में बैठक हुई। जिसमें बिजनौर की जिला पर्यावरण योजना के निर्माण एवं एनजीटी के आदेशों के अनुपालन की प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक के दौरान श्री अफरोज अहमद, सदस्य/न्यायाधीश ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने अपेक्षा करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह कार्याे को किया जाए, ताकि जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश सहित देश में जाना जाए। बैठक में श्री अफरोज अहमद द्वारा जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी कौशलेन्द्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, स्वास्थ्य, नगर पालिका परिषदों, भूजल बोर्ड, ईओ आदि के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिजनौर की जिला पर्यावरण योजना के निर्माण एवं एनजीटी के आदेशों के अनुपालन की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। श्री अफरोज ने बैठक में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने समिति के पदाधिकारियों को निजी अस्तपालों, क्लीनिक व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी संस्थाओं को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण बारे में भी निर्देश दिए। जिले में वाटर क्वालिटी मॉनिटरिंग की विस्तृत जानकारी ली, और इसके संबंध में गठित जिला स्तरीय कमेटी के अंतर्गत कार्यों को अंजाम देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों का प्रॉपर डाक्यूमेंटेशन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने माइनिंग एक्टिविटी प्रबंधन प्लान एवं नॉइस प्रदूषण प्रबंधन प्लान, ईको पर्यटन सहित अन्य एजेन्डा बिन्दुओं की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने आगामी पौधारोपण प्लान की समीक्षा में निर्देश दिए कि फलदार, फूलदार तथा रुद्राक्ष के वृक्ष को प्लान में सम्मिलित करते हुए पौधारोपण करने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक के निर्धारित बिंदुओं के अंतर्गत निर्देश दिए कि अभियान चलाकर समस्त कार्यों को करना सुनिश्चित करें। उन्होंने वनाधिकारी को निर्देश दिए कि विभाग के अर्न्तगत एक्टिविटी प्लान नियमों आदि की महत्वपूर्ण जानकारी संबंधित अधिकारियों को शेयर करना सुनिश्चित करें।
श्री अफरोज अहमद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यावरण के लिए बेहतर कार्य करें। बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा सदस्य/न्यायाधीश को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरक्षः अनुपालन किया जाएगा। बैठक के अंत में डीएम जसजीत कौर ने सदस्य/न्यायाधीश उच्च न्यायालय एवं भारत सरकार के सचिव/राष्ट्रीय हरित अधिकरण, प्रधान पीठ को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया।