संगठन की व्यापकता को…“सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापक बनाया जाए अधिवक्ता परिषद ब्रज…”
- “अधिवक्ता परिषद ब्रज” की जिला बार एसोसिएशन, बिजनौर के सभागार में हुई सभा में बोले वक्ता

– वंश वर्धन, राष्ट्रीय पंचायत
बिजनौर, 23 मार्च 2025: अधिवक्ता परिषद ब्रज की बिजनौर इकाई के तत्वावधान में रविवार को आउटरीच आयाम की प्रदेश स्तरीय सभा आयोजित की गई। जिला बार एसोसिएशन, बिजनौर के सभागार में हुई इस सभा में अधिवक्ता परिषद ब्रज प्रांत के 26 जिलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए अधिवक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नरोत्तम गर्ग ने कहा कि वर्तमान समय में संगठन को व्यापक रूप से प्रचार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों जैसे विधि विश्वविद्यायलों, सूचना प्रसारण तंत्र और न्यायिक क्षेत्र में न्यायिक अधिकारियों के मध्य जाना होगा।
आउटरीच आयाम के प्रदेश प्रभारी विजय कुमार शर्मा ने कहा कि संगठन को सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापक होने की आवश्यकता है। प्रदेश महामंत्री राखी शर्मा ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचने की दिशा में आउटरीज आयाम के क्रियान्वयन की रूपरेखा का विस्तार से वर्णन किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन कुमार त्यागी ने संगठन के प्रत्येक जिलों में आउटरेज आयाम के विस्तार की महत्ता को बताया। कार्यक्रम में आने के लिए जिला इकाई के अध्यक्ष अतुल सिसोदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभा का कुशल संचालन सर्वेश शर्मा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आनंद जंघाला, प्रमोद शर्मा, ममता चौहान, प्रीति चौहान, अंशु विश्नोई, निकिता शर्मा, अजब सिंह, गजेंद्र पाल सिंह, रवि ढाका, सचिन कुमार, आशीष कुमार, देवेंद्र पाल सिंह, कुलदीप सिंह चौहान, वरुण राजपूत डीजीसी, संजीव वर्मा एडीजीसी, आशीष, राजवीर सिंह (सभासद), अमरीश चौहान, विपिन विश्नोई का सहयोग रहा। सरिता मलिक, निर्मल मित्तल, गौरव गोयल, विपिन गुप्ता, रितेश कुलश्रेष्ठ, हिमांशु कुलश्रेष्ठ, रमेश कुमार, हरपाल सिंह चौहान आदि बैठक में मौजूद रहे।
———————-