
राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो।
नजीबाबाद। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रमजान माह के मौके पर होटल इंद्रलोक में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में शहर के राजनीतिक, व्यापारी, समाजिक, जिम्मेदार लोगो ने भाग लिया।
इस मौके पर उपस्थित लोगो ने कहा कि रोजा इफ्तार कार्यक्रम से मरहूम यामीन सैफी ठेकेदार की याद ताजा होती है और गंगा जमुनी तहजीब और आपसी मौहब्बत बरकरार रहती है। बीती शाम नगर के हरिद्वार मार्ग स्थित होटल इंद्रलोक के स्वामी मरहूम हाजी यामीन सैफी की याद में उनके पुत्र इकराम सैफी व मौ.अमन सैफी की ओर से रोजा इफ्तार इफ्तार का आयोजन हुआ।
जिसमें शहर के सर्व समाज और जिम्मेदार लोगो ने भाग लिया। इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अदा की गई और देश में अमन चैन, आपसी सौहार्द, खुशहाली व भाई चारे के लिए दुआएं मांगी गईं।
इस मौके पर विधायक हाजी तसलीम अहमद, चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम, साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी, डॉक्टर फारूक, अब्दुल्ला गुलजार, अब्दुल कुद्दूस, नईम सिद्दीकी आदि लोगों ने कहा कि होटल इंद्रलोक के स्वामी मरहूम हाजी यामीन सैफी ठेकेदार हर साल इसी तरह रोजा इफ्तार कराते थे, अब उनके दुनिया से रुखसत हो जाने के बाद उनके पुत्र इकराम व अमन इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे है, जो सराहनीय है।
इस मौके पर डॉक्टर सलीम, तसनीम सिद्दीकी, पूर्व चेयरमैन मोअज्जम खा, कसीम एडवोकेट, अबरार एडवोकेट, शहबाज खा, राकेश जुनेजा, शानू, फिरोज, हिफजान, हाजी शाहनवाज, सलमान, अक्की चांद, मुशर्रफ, जुनैद, सालिम, मौ.नवेद, चौधरी शराफत, जमाल अंसारी, रशीद अंसारी, नौशाद सैफी, शाही अराफात सैफी, साहिल, नाजिम, वसीम सिद्दीकी, जकी मलिक, जाहिद अंसारी, फिरोज आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।