यूपी

रेडक्रास सोसायटी बिजनौर की लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ने की प्रसंशा 

- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश शाखा की लखनऊ में हुई बैठक में बिजनौर शाखा के पदाधिकारियों ने किया प्रतिभाग

लखनऊ। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश शाखा की बैठक मंगलवार, 25 मार्च 2025 को रेड क्रॉस सोसाइटी भवन के सभागार में हुई। सोसायटी के चेयरमैन और उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बिजनौर जनपद से सोसायटी के चेयरमैन टीकम सिंह सेंगर एवं डायरेक्टर योगेश ठाकुर द्वारा भाग लिया।

बैठक में टीकम सिंह सेंगर द्वारा सोसायटी गठन के उपरांत सोसायटी द्वारा चलाई गई गतिविधियों की जानकारी देते हुए अवगत कराया पूर्व में जनपद की सोसायटी निष्क्रिय हो जाने के फलस्वरूप 22 जून 2024 को वर्तमान कार्यकारिणी गठित की गई है। सोसायटी को अभी नौ सिर्फ माह ही कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस अल्प कार्यकाल में पूरी लगन के साथ रेडक्रास सोसायटी के उद्देश्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का प्रयास किया गया है। जिसके फलस्वरूप हमने वित्तीय वर्ष 2024-25 में सोसायटी द्वारा 09 रक्तदान शिविर लगाकर 308 यूनिट ब्लड प्राप्त किया। श्री सेंगर ने प्रदेश स्तरीय समिति को अवगत कराया कि उनकी जनपदीय समिति द्वारा सात स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। जिनमें 3000 से अधिक मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। और, रोगग्रस्तों को निःशुल्क दवा वितरण करने के साथ ही दृष्टि बाधित 410 महिला और पुरुषों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं गंभीर बिमारी से ग्रस्त रोगियों को दो लाख नव्बे हजार रूपए की आर्थिक सहायता एवं 150 गरीबों को निःशुल्क कम्बल का वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन एवं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सोसायटी की बिजनौद जनपद शाखा द्वारा नौ माह में कराए गए कार्यों की प्रसंशा की गई। बैठक का संचालन प्रदेश सोसायटी के चेयरमैन डा. हिमांशु नायक द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!