यूपीलोकल न्यूज़

“त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराने में सहयोग करें …”

- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जसजीत कौर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से किया आह्वान - कलक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा विदुर सभागार में बुलाई गई थी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

बिजनौर। मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा विदुर सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सभी राजनीतिक दलों का आह्वान किया कि अपने-अपने बीएलए को निर्देशित करें कि मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने, मतदाता सूची में दर्ज मृतक, स्थानांतरित एवं डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने में बूथ लेवल अधिकारियों के साथ समन्वय एवं सहायता करें, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार किया जा सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला बिजनौर की आठों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2980 मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि अपने बीएलए का चयन कर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर नियुक्त बूथ लेवल एजेन्टों की सूची सम्बन्धित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिला मजिस्ट्रेट कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान दस्तावेज प्रकाशन एवं अंतिम प्रकाशन के समय फोटो रहित निर्वाचक नामावली की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाती है। और, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्राप्त फार्म 6, 7 एवं 8 के निस्तारण के पश्चात ईआरओ नेट से उत्पन्न फार्म 9, 10, 11, 11ए एवं 11 बी प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध कराए जाते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कौर ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना सहयोग करें। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण, सम्प्रति चल रहे निरंतर पुनरीक्षण या अन्य निर्वाचन से संबंधित कोई सुझाव हो तो वह लिखित रूप से उपलब्ध करा सकते हैं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार, भाजपा से धीर सिंह, सपा से अख़लाक़ अहमद उर्फ पप्पू, कांग्रेस से मुनीश त्यागी सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!