
◆ राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो।
कौशाम्बी। संत शिरोमणि रविदास पीठ कड़ा कौशाम्बी के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रभारी शरद कुमार व प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की अगुवाई में जिलाधिकारी द्वारा माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया को महाबोधि महाविहार बोधगया बौद्ध अनुयायियों की विरासत को अबौद्धों से मुक्त कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें यह कहा गया कि भारत में अनेक जाति व धर्म के लोग रहते है और हर धर्म के अपने अपने धर्मस्थल है। सभी अपने अपने धर्म स्थल पर पूजा पाठ करते है। बौद्ध अनुयायियों की महान विरासत बोधगया भारत के इतिहास में नहीं विश्व के इतिहास में प्रसिद्ध है हालांकि संवैधानिक रूप से कोई भी धार्मिक स्थल पर एकाधिकार प्रबंधन समिति या धर्म गुरु केवल संबंधित धर्म का होता है परन्तु बोधगया में अबौद्धों का हस्तक्षेप विधि विरुद्ध है। संत शिरोमणि रविदास पीठ की मांग है कि बौद्धों की विरासत पर प्रबंधन बौद्धों को दिया जाये।
पीठ के राष्ट्रिय प्रभारी ने कहा कि बौद्धों की विरासत पर केवल बौद्धों का अधिकार है उन्हीं को ही महाविहार का प्रबंधन सौंपा जाय। ज्ञापन में भंते शील रतन, भंते धम्म रतन, राष्ट्रीय महामंत्री सतीश गोयल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम गौतम, सलाहकार शिव लाल केशकर, राष्ट्रीय मंत्री कामता प्रसाद, जिला मंत्री मंगला प्रसाद, डॉ आर के राव, एडवोकेट शक्ति प्रकाश, राम सेवक, एडवोकेट सोनू गौतम, अश्वनी कुमार, संदीप गौतम, आदि लोग मौजूद रहे।